जम्मू-कश्मीर बारामूला के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इसमें दो जवान शहीद हो गए हैं। दो जवान घायल भी हुए हैं। बताया जा रहा है कि दो से तीन आतंकी सुरक्षा घेरे में फंसे हुए हैं। दोनों ओर से भारी गोलाबारी जारी है।
इस ऑपरेशन को भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों की संयुक्त टीम अंजाम दे रही है। जम्मू रीजन के अलग-अलग इलाकों में सुरक्षाबलों की टीमें आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही हैं। खासकर पहाड़ों और घने जंगलों में आतंकियों की तलाश की जा रही है।
इसी कड़ी में सुरक्षाबलों को किश्तवाड़ के चत्तरुके जंगल में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था। इस पर भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन शुरू किया।
इस दौरान घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई है। इसमें चार जवान घायल हो गए। इसमें से दो जवानों ने दम तोड़ दिया।