मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल द्वारा आयोजित ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ (17 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024) के नौवें दिन, बुधवार को केंद्रीय विद्यालय, धनबाद में ‘स्वभाव-स्वच्छता, संस्कार-स्वच्छता’ थीम के तहत निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में कक्षा 5 से 12 तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के विजेताओं को आगामी 1 अक्टूबर 2024 को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा योग्यता प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान किए जाएंगे।
स्वच्छता को प्रोत्साहित करने के लिए धनबाद मंडल में अन्य डिपो और रेलवे स्टेशनों पर ‘स्वच्छता के लिए श्रमदान’ अभियान भी चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों को सफाई और रखरखाव के कार्यों में शामिल करना था, जिससे सफाई के प्रति जागरूकता बढ़े और सभी में स्वामित्व की भावना विकसित हो।
धनबाद डिवीजन में चलाया गया यह स्वच्छता अभियान सफल साबित हुआ, जिसमें सामूहिक प्रयास और समुदाय की भागीदारी की महत्ता पर जोर दिया गया। ‘स्वच्छता ही सेवा’ के इस अभियान में पूरे मंडल ने सक्रिय रूप से भाग लिया, जिससे स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को मजबूती मिली।