12 C
New York
Sunday, November 3, 2024

Buy now

नेपाल में बाढ़ का कहर: 11 लोग लापता, सैकड़ों घर जलमग्न, बचाव कार्य जारी

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया :नेपाल में भारी बारिश के चलते आई बाढ़ से स्थिति गंभीर होती जा रही है। अब तक कुल 11 लोग लापता हो चुके हैं, जिनकी तलाश में बचाव कार्य तेजी से जारी है। काठमांडू में बाढ़ का प्रकोप सबसे ज्यादा देखने को मिला है, जहां 226 घर पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं। स्थानीय निवासियों के लिए यह बाढ़ जीवन के लिए खतरा बन चुकी है, और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है।

3,000 सुरक्षाकर्मियों की बचाव टीम तैनात

बाढ़ की इस आपदा से निपटने के लिए नेपाल पुलिस ने तत्काल प्रभाव से करीब 3,000 सुरक्षाकर्मियों को प्रभावित इलाकों में तैनात किया है। इन बचावकर्मियों की टीम लगातार बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और लापता लोगों की खोज में जुटी हुई है। प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है, ताकि इस आपदा से जान-माल का नुकसान कम से कम हो सके।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles