झारखंड सरकार के खान एवं भूतत्व विभाग ने बड़ा फेरबदल किया है। झारखंड खनन विभाग ने खनन पदाधिकारी सहित 9 अधिकारीयों का तबादला किया है। इस सन्दर्भ में झारखंड सरकार खान एवं भूतत्व विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है।
जारी अधिसूचना के तहत गिरिडीह जिला के खनन पदाधिकारी सत्यजीत को अपने कार्यों के साथ साथ धनबाद के प्रभारी उप निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब धनबाद में किसी जियोलॉजीस्ट को DMO का प्रभार दिया गया है।
गौरतलब है कि विगत 31 अगस्त को खान उपनिदेशक शंकर सिन्हा सेवानिवृत हो गए थे जिसे बाद से ये पद खाली पड़ा था। जिसके बाद उनके पद पर एक भूतत्ववेत्ता उप निदेशक को प्रभार बनाया गया है।
वहीं धनबाद के सहायक खनन पदाधिकारी सम्प्रती प्रभारी जिला खनन पदाधिकारी को स्थानांतरित करते हुए जामताड़ा के जिला खनन पदाधिकारी के पद पर प्रभारी जिला पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित किया गया है।
वहीं रितेश राज तिग्गा, भूतत्वेत्ता सम्प्रति प्रभारी सहायक निदेशक -सह-वरीय भूतत्ववेत्ता उप निदेशक भूतत्व, दक्षिणी छोटानागपुर अंचल रांची सह खान आयुक्त के विशेष कार्य पदाधिकारी को अगले आदेश तक जिला खनन पदाधिकारी धनबाद के पद पर प्रभारी जिला खनन पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित किया गया है।