1.6 C
New York
Thursday, March 27, 2025

Buy now

ए बी ओ सी पी माइन ब्लॉक टू क्षेत्र में वोल्वो शॉवल में आग की सूचना पर मॉक ड्रिल का सफल आयोजन

ए बी ओ सी पी माइन ब्लॉक टू क्षेत्र के न्यू बेनीडीह पैच में बुधवार को वोल्वो 480 शॉवल में अचानक आग लगने की सूचना देकर एक मॉक ड्रिल किया गया। आग पकड़े जाने से ऑपरेटर एवं लोड लेने गए टीपर के फसने की सूचना बप्पा नंदी के द्वारा सुरक्षा पदाधिकारी बी बंद्योपाध्याय को देकर मॉक ड्रिल किया गया।

परियोजना पदाधिकारी टी एस चौहान एवं प्रबन्धक रणविजय सिंह के द्वारा उच्च पदस्थ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई। तत्पश्चात डी डी एम एस यांत्रिकी कौशिक सेन गुप्ता, अवर महाप्रबन्धक कुमार रंजीव ब्लॉक टू क्षेत्र, एरिया मैनेजर (एक्स) राकेश कुमार सिन्हा, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी एस प्रजापति समेत सभी इमरजेंसी ऑर्गेनाइजेशन के सदस्यगण, बगल के खदान के परियोजना पदाधिकारी काजल सरकार, मैनेजर वाई एस राजपूत एवम विजय कुमार सिंह, पी पाण्डे & सुरक्षा पदाधिकारी के के सिंह ,माइंस रेस्क्यू रूम मधुबन से यू के तिवारी दल बल के साथ, यूनिट के अधिकारीगण, सुरक्षा समिति के सभी सदस्य, यूनियन प्रतिनिधि उपस्थित हुए।

इसके उपरांत डी डी एम एस कौशिक सेन गुप्ता की उपस्थिति में रेस्क्यू टीम एवम अन्य सदस्यों के द्वारा आग लगने से तथा बेहोशी और चोटग्रस्त होने पर रेस्क्यू टीम के द्वारा दिए जाने वाले फर्स्ट एड का कामगारों के बीच प्रदर्शन किया गया। अंत में उपस्थित सभी लोगों ने मॉक ड्रिल के सफल आयोजन के लिए प्रबंधन को धन्यवाद दिया।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles