11.6 C
New York
Monday, November 18, 2024

Buy now

Jamshedpur : जिले के 14 पंचायत व 4 नगर निकाय में आयोजित हुआ ‘सरकार आपके द्वार’ शिविर, लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जिला अंतर्गत 09 प्रखंडों के 14 पंचायत व 04 नगर निकायों में आज ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में झारखंड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सर्वजन पेंशन योजना, अबुआ आवास योजना, गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना, बिरसा सिंचाई कूप सर्वधन योजना समेत अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए अलग अलग स्टॉल में लाभुक बड़ी संख्या में योजनाओं की जानकारी लेने व आवेदन जमा करने पहुंचे। वहीं कार्यक्रम में ऑन द स्पॉट कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी आमजनों को दिया गया।

जुगसलाई विधायक शिविर में हुए शामिल

विधायक पोटका संजीव सरदार ने पोटका प्रखण्ड व विधायक जुगसलाई मंगल कालिंदी ने जमशेदपुर सदर प्रखंड में आयोजित शिविर का जायजा लिया, इस दौरान उन्होंने लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण कर आगामी सभी शिविरों में बड़ी संख्या में भाग लेने के लिए आमजनों को प्रेरित भी किया। विधायकगण ने कहा कि सरकार आपके पंचायत में आपके द्वार तक चल कर आ रही है योजनाओं का लाभ देने के लिए। सरकार सभी वर्गों के कल्याण की दिशा में कई योजनाएं संचालित कर रही, पंचायत स्तरीय शिविर में शामिल होकर योजनाओं का लाभ उठाएं।

जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने जिलेवासियों से पंचायत स्तरीय शिविर में भाग लेकर लाभ लेने की अपील की है। उन्होने कहा कि पंचायत स्तरीय शिविर के माध्यम से राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं झारखंड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना, जाति, आय, जन्म-मृत्यु, दिव्यांगता प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन लिए जा रहे। शिविर में राजस्व से जुड़े मामले जैसे म्यूटेशन, मापी लगान रसीद तथा ऑनलाइन रिकॉर्ड में त्रुटियों को दूर किया जा रहा। जिनको भी राशन कार्ड में संशोधन करवाना हो या फिर बिजली बिल से संबंधित कोई शिकायतों हो तो उसे भी दूर किया जा रहा। पंचायत स्तरीय शिविर के माध्यम जिला प्रशासन का प्रयास है कि सभी सुयोग्य को सरकार की योजनाओं से आच्छादित किया जाए।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles