12 C
New York
Sunday, November 3, 2024

Buy now

Dhanbad पुलिस ने छात्रों को पढ़ाया नियमों की पाठशाला : जागरूक करते हुए कहा पुलिस से डरे नहीं सहयोग करें 

Dhanbad वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) के आदेशानुसार लगातार बच्चों के बीच नियमों को लेकर जागरूक किया जा रहा है। इसी बीच शुक्रवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निरसा के नेतृत्व में बी.एस.के. कॉलेज परिसर में जागरूकता अभियान के तहत पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया।

पुलिस से डरे नहीं सहयोग करें

इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने छात्र-छात्राओं को समाज में पुलिस की भूमिका, साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा, घरेलू हिंसा से बचाव एवं यातायात नियमों के संबंध में जानकारी साझा की। वहीं बच्चों ने भी खुलकर मंच के समक्ष अपनी बातों को रखा। मौके पर बोलते हुए निरसा एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने कहा कि पुलिस से डरे नहीं सहयोग करें जिससे कि लोगों की शिकायतें एवं शिकायतों का निवारण करने में पुलिस आपकी मदद कर सके।

अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति सजग रहते हुए पुलिस की सहयोग करने की जरूरत

उन्होंने कहा कि अब समय बदल गया है इसलिए अपने अधिकार एवं कर्तव्य के प्रति सजग होना आवश्यक है जिससे कि अपराध को कम किया जा सकता है एसडीपीओ ने बीएसके कॉलेज के छात्र छात्राओं को समझाते हुए बताया कि पुलिस उनकी मदद के लिए है हर उपाय कर रही है और उन्हें भी अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति सजग रहते हुए पुलिस की सहयोग करने की जरूरत है। वहीं इसी मामले पर चिरकुंडा थाना के थानेदार रामजी राय एवं निरसा अंचल निरीक्षक अक्षय लाल राम ने भी पुलिस की पाठशाला पर अपने बहुमूल्य विचार रखा।

साइबर क्राइम सहित कई तरह की जानकारी छात्र छात्राओं के बीच किया साझा

जबकि मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन ने पुलिस की पाठशाला पर विस्तृत जानकारी देते हुए छात्राओं को समझाया कि पुलिस को शक की निगाहों से नहीं देखना चाहिए पुलिस लोगों के मदद के लिए हर समय प्रयत्नशील है उनके साथ सहयोग करते हुए अपने अधिकार एवं कर्तव्य के प्रति सजग रहे तो समाज में अपराध कम करने में मदद मिलेगी। मौके पर महिला उत्पीड़न ट्रैफिक नियम साइबर क्राइम सहित कई तरह के जानकारी छात्र छात्राओं के बीच साझा किया गया और उनसे बचाव के लिए भी कई तरकीब बताए गए।

मौके पर ओपी प्रभारी पंकज कुमार राय, बीएसके कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर अंजली कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे संचालन प्रोफेसर सुमिता खालखो ने किया।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles