डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: वार्ड नंबर 28 में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से स्थानीय लोग निराश: बुधवार को वार्ड नंबर 28 की हाउसिंग कॉलोनी स्थित एचआई जी पार्क में ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बड़े अच्छे ढंग से पेश किया गया और इसमें सरकार की कई योजनाओं के लाभ पहुंचाने का उद्देश्य था।
वहीं, स्थानीय निवासियों के अनुसार, इस कार्यक्रम में सिर्फ ‘मैया समान योजना’ के बारे में जानकारी दी गई और इसी योजना के लाभ प्रदान किए गए। अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ उपलब्ध नहीं कराए जाने से लोगों में निराशा देखने को मिली।
केवल ‘मैया समान योजना’ पर फोकस
कार्यक्रम में शामिल स्थानीय निवासियों ने उम्मीद जताई थी कि उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी मिलेगी और उनके लाभ भी मिलेंगे। हालांकि, शिविर में केवल एक ही योजना की जानकारी और लाभ प्रदान किया गया, जिससे लोग असंतुष्ट रहे।
सभी योजनाओं के लाभ की अपेक्षा
स्थानीय लोगों ने यह अपेक्षा की है कि भविष्य में इस तरह के कार्यक्रमों में सभी सरकारी योजनाओं की सुविधाएं प्रदान की जाएं, ताकि हर वर्ग के लोग इससे लाभान्वित हो सकें। हालांकि, कुछ लोग शिविर की सुविधाओं से संतुष्ट भी हुए और महिलाएं ‘मैया सम्मान योजना’ के फॉर्म भरने के लिए आईं।
कार्यक्रम की सफलता का मापदंड
स्थानीय लोगों का कहना है कि ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का उद्देश्य तभी सफल होगा जब सभी योजनाओं के लाभ सही तरीके से पहुंचाए जाएंगे और हर वर्ग के लोगों को इसका फायदा मिल सकेगा।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।