Railway द्वारा लाइन बॉक्स के बदले ट्रॉली बैग देने का गार्डो ने विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया है इस बाबत उन्होंने कहा है कि यह हजारों पैसेंजर की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है।
गार्ड बॉक्स या लाइन बॉक्स की व्यवस्था को समाप्त करने का विरोध
बता दें कि रेल मंत्रालय ने अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही गार्ड बॉक्स या लाइन बॉक्स की व्यवस्था को समाप्त कर दिया है। लिहाजा अब काला बक्सा की जगह पर गार्ड को ट्रॉली बैग दिया जाएगा। और इसी बैग में गार्ड अपनी व्यक्तिगत जरुरी सामान सहित ड्यूटी के दौरान उपयोग में लाई जाने वाली सामग्री को भी साथ में लें जाना है। जिसे लेकर ट्रेन के गार्डों में गहरी नाराजगी है।

ऑल इंडिया गार्डस काउंसिल के केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर पूरे देश में धरना प्रदर्शन
आज ऑल इंडिया गार्डस काउंसिल के केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर पूरे देश के गाड़ी प्रबंधक अपने मुख्यालय, मंडल मुख्यालय एवं जोनल मुख्यालय में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जता रहे हैं।
Dhanbad के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन
बता दें कि इसी क्रम में धनबाद मण्डल के गाड़ी प्रबंधक भी केंद्रीय सहायक महासचिव एके ठाकुर एवं जोनल सहायक सचिव आरिफ खान के नेतृत्व में महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। गार्ड प्रबंधकों ने रेल प्रशासन के इस फैसले को अव्यावहारिक व अमानवीय करार दिया है।
मान सम्मान के साथ जीवन और मरण की भी लड़ाई
इस बाबत एके ठाकुर ने बताया कि समस्त गार्ड्स इस फैसले के विरुद्ध अपने परिचालन को प्रभावित किए बिना महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। पूरे मंडल के गाड़ी प्रबंधक इसे न सिर्फ अपने मान – सम्मान की लड़ाई मान बैठे हैं अपितु यह उनके जीवन और मरण का भी सवाल है।