मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देश पर धनबाद जिले में पंचायत स्तरीय चलंत लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राम शर्मा के निर्देशन में 2 सितंबर से यह कार्यक्रम जारी है। बुधवार को गोविंदपुर प्रखंड के रतनपुर पंचायत भवन में नौवें दिन की कार्यवाही आयोजित की गई।
कार्यक्रम के दौरान, अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा राकेश रोशन ने बताया कि इस अदालत का मुख्य उद्देश्य जिले के दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को नि:शुल्क विधिक सहायता प्रदान करना है। शिविर में शामिल आम जनता को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और जरूरतमंद लोगों के आवेदन संबंधित कार्यालयों में जमा किए गए।