मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: आज पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने पटना-गया एवं सोननगर-गढ़वा रोड-चंद्रपुरा-पारसनाथ-कोडरमा रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्टेशनों, रेल पुलों, रेलवे ट्रैक, ओचई, सिग्नलिंग सिस्टम और यात्री सुविधाओं से जुड़े संरक्षा उपायों का गहन निरीक्षण किया।
महाप्रबंधक ने विशेष रूप से संरक्षा के प्रति जागरूकता पर बल देते हुए संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने रेलमार्ग की सुरक्षा और संरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतत निगरानी रखने की आवश्यकता पर जोर दिया।

निरीक्षण के दौरान दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी और धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा अपने-अपने क्षेत्रों में महाप्रबंधक के साथ मौजूद रहे।