डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: इजरायल और हिजबुल्ला के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है, जिसमें इजरायली सेना (आईडीएफ) ने सोमवार को हिजबुल्लाह के खिलाफ अब तक का सबसे घातक हमला किया है। इस हमले में लेबनान में भारी तबाही मचाई गई, जिसमें 90 से अधिक महिलाओं और बच्चों सहित 500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
500 से अधिक लोगों की मौत, 1600 से ज्यादा घायल
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी है कि इस हमले में 500 लोगों की जान चली गई है, जिसमें 35 बच्चे और 58 महिलाएं शामिल हैं। इसके अलावा, 1600 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। इजरायल द्वारा किए गए इन हमलों ने लेबनान के दक्षिणी हिस्से में भारी नुकसान पहुंचाया है, जहां हिजबुल्ला का प्रभाव माना जाता है।
इजरायल ने हिजबुल्ला के 1600 ठिकानों को बनाया निशाना
इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसने हिजबुल्ला के 1600 से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया है, जो इजरायल पर हमलों की योजना बनाने या उन्हें अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे थे। इजरायल का कहना है कि वह इन हमलों के जरिए खुद की सुरक्षा सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा है।
अमेरिका ने जताई चिंता, मध्य पूर्व में सैनिकों की तैनाती बढ़ाई
इस इजरायली कार्रवाई पर अमेरिका ने भी चिंता जताई है। अमेरिकी प्रशासन ने मिडिल ईस्ट में अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती करने का फैसला किया है ताकि क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखी जा सके। अमेरिका का यह कदम इस बात का संकेत है कि इजरायल-हिजबुल्ला संघर्ष को लेकर वैश्विक स्तर पर चिंता बढ़ रही है।
नेतन्याहू का बयान: ‘यह युद्ध लेबनान के खिलाफ नहीं’
हालांकि, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ किया है कि यह युद्ध लेबनान के खिलाफ नहीं है, बल्कि हिजबुल्ला के खिलाफ है। दूसरी ओर, हिजबुल्ला ने कहा है कि वह इजरायल और कब्जे वाले वेस्ट बैंक के सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहा है।
इजरायल की चेतावनी: ‘हिजबुल्ला के ठिकानों से दूर रहें नागरिक’
इजरायली सेना ने खासतौर से दक्षिणी लेबनान के नागरिकों को चेतावनी दी है कि वे हिजबुल्ला के ठिकानों से दूर रहें। सेना का कहना है कि हिजबुल्ला लड़ाई में आम नागरिकों को ढाल बना रहा है और उनके घरों से हमले कर रहा है।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।