मिरर मीडिया संविधान, धनबाद: आज रविवार को राजगंज, बी जी एम गार्डन में जदयू पार्टी का टुंडी विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन की अध्यक्षता जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, राज्यसभा में जदयू के सचेतक और झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरु महतो, तथा बिहार विधान परिषद सदस्य विजय कुमार सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके की गई। टुंडी विधानसभा चुनाव प्रभारी सह पूर्व जिला परिषद सदस्य सहदेव प्रसाद सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र और गंगापुर स्थित मां लिलोरी का चित्र देकर किया। इस अवसर पर “संघर्ष की एक झलक” पुस्तक का विमोचन भी किया गया, जिसमें दीप नारायण सिंह के नेतृत्व में जदयू पार्टी के पिछले पांच वर्षों के कार्यों का विवरण है।
कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा, “टुंडी विधानसभा जदयू पार्टी की सीट रही है। वर्ष 2000 में जदयू पार्टी ने टुंडी से चुनाव लड़ा था।” सांसद खीरु महतो ने इसे ऐतिहासिक सम्मेलन बताया और कहा, “यह कार्यक्रम साबित करता है कि जनता टुंडी में बदलाव चाहती है।”
विधान परिषद सदस्य विजय कुमार सिंह ने कहा, “जदयू पार्टी टुंडी में दीप नारायण सिंह के नेतृत्व में जनमुद्दों पर संघर्ष कर रही है। आने वाले समय में टुंडी विधानसभा जदयू पार्टी के पास होगी।”
दीप नारायण सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “मेरा जीवन टुंडी विधानसभा क्षेत्र की जनता और जदयू पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए समर्पित है। मैं पिछले पंद्रह वर्षों से गांव-गरीब, मजदूर-किसान, छात्र-नौजवान, बहनों-भाईयों की सेवा में लगा हूं। अगर पार्टी मुझे अवसर देती है, तो मैं टुंडी से जीत कर दिखाउंगा।”