मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: यात्री सुविधा के मद्देनजर, टाटानगर- पटना- टाटानगर वन्दे भारत एक्सप्रेस के लिए डाल्टनगंज और गढ़वा रोड स्टेशन पर ठहराव की घोषणा की गई है। गाड़ी संख्या 21893/21894 का ठहराव अब इन दोनों स्टेशनों पर किया जाएगा।
इस अवसर पर सांसद विष्णु दयाल राम ने डाल्टनगंज स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर गाड़ी संख्या 21893 टाटानगर- पटना वन्दे भारत एक्सप्रेस के ठहराव का शुभारम्भ किया। विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने गढ़वा रोड स्टेशन पर इसी प्रकार ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मंडल के अधिकारीगण और कर्मचारीगण भी इस मौके पर उपस्थित रहे।
गाड़ी संख्या 21893 टाटानगर- पटना वन्दे भारत एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को टाटानगर स्टेशन से खुलेगी, जबकि गाड़ी संख्या 21894 पटना- टाटानगर वन्दे भारत एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार को पटना स्टेशन से रवाना होगी। इस सुविधा से यात्रियों को उनके सुगम आवागमन में मदद मिलेगी।