Jharkhand -झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 21 और 22 सितंबर को होनेवाली झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के सफल क्रियान्वयन को लेकर गुरुवार को टाउन हॉल में उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक हुई।
उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक के दौरान केंद्र पर ड्यूटी करने वाले अधिकारियों की समीक्षा
बैठक में सभी पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, इनविजीलेटर, सेंटर सुपरिटेंडेंट समेत अन्य को अपने-अपने कार्यों व दायित्वों से अवगत कराया गया। परीक्षा बेहतर तरीके से हो इसे लेकर कई जरूरी बातें बताई गई। इस दौरान केंद्र पर ड्यूटी करने वाले अधिकारियों की समीक्षा की गई, कई अधिकारी मीटिंग से गायब देख जिन पर उपायुक्त ने नाराजगी जाहिर की और कार्रवाई करने की बात कही।
जिले में कुल 74 परीक्षा केंद्र पर करीब ढाई सौ मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति
मीडिया से जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि आयोग के जो भी दिशा निर्देश हैं उनका अनुपालन कराने को लेकर सभी को निर्देशित किया गया है। जिले में कुल 74 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा ली जाएगी। करीब ढाई सौ मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। उन्होंने बताया परीक्षा केन्द्रो पर साफ – सफाई, पानी की व्यवस्था, बिजली तमाम व्यवस्थाओं पर भी चर्चा बैठक में की गई है, आज की बैठक में जो अधिकारी अनुपस्थित थे उनके खिलाफ भी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के साथ रिव्यू
हालांकि सीटी एसपी अजीत कुमार ने बताया कि अनुपस्थित अधिकारियों के साथ एक रिव्यू रखा है जिसमें यह जानने का प्रयास किया जाएगा कि किस कारण से वह मीटिंग से अनुपस्थित रहे उसके बाद सभी को दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।
Dhanbad जिले के 74 सेंटर पर 3 शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन
गौरतलब है कि JGLCCE 2023 की होने वाली परीक्षा का आयोजन शनिवार 21 सितंबर एवं रविवार 22 सितंबर 2024 को किया जाएगा। वहीं Dhanbad जिले के 74 सेंटर पर 3 शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।