-1 C
New York
Saturday, February 8, 2025

Buy now

झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने PM मोदी से मांगा बकाये का 1 लाख 36 हजार करोड़

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर राज्य के विकास के लिए 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये की मांग की है।

सोरेन ने पत्र में कहा है कि झारखंड के लोगों ने अपने राज्य के लिए लंबा संघर्ष किया है और अब समय आ गया है कि हमारे संसाधनों एवं अधिकारों का उचित उपयोग हो।

उन्होंने कहा, “हम अपने बकाये के 1 लाख 36 हजार करोड़ से झारखंड को विकास के नए पथ पर ले जाएंगे। हम शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करेंगे, ताकि हमारे बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो सके।

सोरेन ने आगे कहा, “हम अपनी भाषा और संस्कृति का और बेहतर संरक्षण करेंगे, ताकि हमारी पहचान बनी रहे। साथ ही हम हमारे युवाओं को रोजगार के नए आयाम उपलब्ध करायेंगे और उसके आभाव में उन्हें उचित भत्ता देंगे।

उन्होंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि झारखंड के विकास में बाधा न बनें, बल्कि सहयोगी बनें।

सोरेन ने कहा, “हम अपने अधिकारों के लिए लड़ेंगे, चाहे इसके लिए कितनी भी कठिनाइयों का सामना करना पड़े। झारखंड की धरती पर जन्मे हर व्यक्ति का यह कर्तव्य है कि वह अपने राज्य के हितों की रक्षा करे।”

इस पत्र के साथ, सोरेन ने झारखंड के विकास के लिए केंद्र सरकार से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि झारखंड की धरती पर जन्मे हर व्यक्ति का यह कर्तव्य है कि वह अपने राज्य के हितों की रक्षा करे और हम एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाएँगे, लड़ेंगे और अपना हक अपने पुरखों की तरह ले कर रहेंगे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles