Jharkhand में शिक्षक नियुक्ति मामले में गुरुवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने JSSC (झारखंड राज्य सेवा आयोग) की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए JSSC के अध्यक्ष को अवमानना का नोटिस जारी किया है। वहीं कोर्ट ने JSSC अध्यक्ष को सशरीर उपस्थित होकर जवाब देने का निर्देश दिया है।
पिछले आदेश का अनुपालन नहीं किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कोर्ट ने JSSC के अध्यक्ष से पूछा कि क्यों नहीं उनके ऊपर अवमानना की कार्रवाई शुरू की जाए?
गौरतलब है कि JSSC को 2016 में हाईस्कूल शिक्षक नियुक्त्ति विज्ञापन का राज्य स्तरीय मेरिट लिस्ट जारी करना था, लेकिन अदालत के आदेश के मुताबिक JSSC ने ऐसा नहीं किया। लिहाजा इसी शिक्षक नियुक्ति को लेकर मीना कुमारी एवं अन्य ने हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की थी।