14.6 C
New York
Saturday, November 16, 2024

Buy now

Jharkhand सरकार के वादाखिलाफ़ी पर आरपार की लड़ाई के मूड में झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ : करेगी प्रोजेक्ट भवन का घेराव

Jharkhand में आउटसोर्स हटाने व अपनी अन्य मांगो को लेकर केंद्रीय अध्यक्ष अजय राय की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ की बैठक सेक्टर 2 धुर्वा मैदान में हुई जिसमे आगामी 23 सितंबर को अपनी मांगो के समर्थन में प्रोजेक्ट भवन का घेराव का निर्णय लिया गया।

आज की बैठक को संबोधित करते हुए संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि मुख्यमंत्री सोरेन को पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान किया गया वादा जिसमें उन्होंने कहा था कि सत्ता में आते ही वह आउटसोर्स व अनुबंध खत्म कर सभी को नियमित करेंगे मगर उनका वादा अधूरा ही रह गया और अब सरकार का कार्यकाल कुछ ही दिन का बच गया है ऐसे में ऊर्जा विकास श्रमिक संघ चुपचाप नहीं बैठेगी बल्कि इसके खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ेगी।

अजय राय ने कहा कि 23 सितंबर को पूरे राज्य से हजारों की संख्या में विद्युत कर्मी प्रोजेक्ट भवन घेराव के लिए रांची पहुंच रहे हैं और उस सरकार को देखना है कि वह राज्य को ब्लैकआउट कराने की ओर बढ़ेगी या मुख्यमंत्री का किया गया वादा पूरा करेगी।

गौरतलब है कि इससे पूर्व की गई ऑनलाइन बैठक में भी कई महत्वपूर्ण मांगो को श्रमिक संघ की ओर से रखा गया जिसके अनुसार

👉🏻 आउटसोर्स व्यवस्था खत्म कर उर्जा निगम पुरानी व्यवस्था लागू करे

👉🏻 होमगार्ड के तर्ज पर मानदेय 1000 रुपए से ऊपर अनुभव के आधार पर चार वर्गों में तय हो

👉🏻 नियमित नियुक्ति में उम्र सीमा में छूट व अनुभव का लाभ पिछले हुए बहाली के तर्ज पर तय हो

👉🏻  10 वर्ष से ऊपर सेवा देने वाले कर्मियों का नियमित नियुक्ति हो

👉🏻 सभी सप्लाई एवम ट्रांसमिशन जोन में हुए एरियर घोटाले की जांच हो और जहां एरियर नहीं दिया गया है वहां पर उसका भुगतान सुनिश्चित हो

आज की बैठक में अमित कुमार कश्यप विजय सिंह मुकेश कुमार साहू जलील अंसारी, सरफराज अहमद, अमित मिश्रा, सैलेंद्र सिंह, सीव साह, वैभव सागर बाल गोविंद महतो, सुरेन्द्र सिंह, रजनीकांत मेहता, राजकुमार प्रमाणिक, गोविंद मुंडा, पवन कुमार,शिवचरण महतो, आशीष तिग्गा, राजकुमार राज, अनिल तिग्गा, प्रकाश नायक, अनिकेत सिंह,संजीत महतो, रविंद्र झा, अजय चौधरी, लक्ष्मण टोप्पो समेत कई लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles