26.3 C
New York
Sunday, June 22, 2025

Buy now

हरियाणा विधानसभा चुनाव: नामांकन का आखिरी दिन, सियासी मैदान में प्रमुख उम्मीदवारों की तस्वीर साफ, दिग्गजों का कटा टिकट

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा कराने का अंतिम दिन गुरुवार है। अभी तक कांग्रेस ने जिले के केवल एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से विधायक नीरज शर्मा को टिकट दिया है, जबकि अन्य पांच सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होना बाकी है। इसी तरह भाजपा ने जिले की पांच सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

एनआईटी सीट से सतीश फागना को मिला टिकट

एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने सतीश फागना को उम्मीदवार घोषित किया है। भाजपा के चार उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र जमा कर दिए हैं, जबकि बड़खल से प्रत्याशी धनेश अदलक्खा भी अंतिम दिन नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

कांग्रेस की सूची में बदलाव, दिग्गज नेता हुए बाहर

कांग्रेस ने पृथला सीट से पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया को मैदान में उतारा है, हालांकि अन्य प्रमुख दावेदारों में सत्यवीर डागर और नीतू मान के नाम भी चर्चा में थे। बड़खल से कांग्रेस की टिकट के लिए विजय प्रताप सिंह और पूर्व पार्षद योगेश ढींगरा प्रमुख दावेदार माने जा रहे थे। वहीं, बल्लभगढ़ से दो बार विधायक रहीं शारदा राठौर का टिकट काटकर पराग शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है। पराग शर्मा का मुकाबला भाजपा के मौजूदा विधायक और उनके रिश्तेदार मूलचंद शर्मा से होगा।

तिगांव सीट से चौंकाने वाला फैसला

कांग्रेस ने तिगांव सीट से पूर्व विधायक ललित नागर का टिकट काटकर वरिष्ठ नेता यशपाल नागर के बेटे रोहित नागर को मौका दिया है। वहीं, फरीदाबाद सीट से कांग्रेस ने लखन सिंगला को चुनाव मैदान में उतारा है।

स्वतंत्र उम्मीदवारों की बढ़ती संभावना

टिकट कटने से नाराज़ कुछ नेता निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की संभावना जता रहे हैं। भाजपा ने एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक और शिक्षा मंत्री रहीं सीमा त्रिखा का टिकट काटकर सतीश फागना को मौका दिया है। इस सीट के लिए केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के बेटे देवेंद्र चौधरी और पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना भी प्रमुख दावेदार थे।

जजपा-आजाद समाज पार्टी और इनेलो-बसपा गठबंधन की तैयारी

इसके अलावा, जजपा-आजाद समाज पार्टी गठबंधन और इनेलो-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी भी आज अपने नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles