-0.4 C
New York
Saturday, January 25, 2025

Buy now

अवैध खनिज संपदा पर खनन टास्क फ़ोर्स की बड़ी कार्रवाई : जांच में पकड़े गए बिना चालान परिवहन करते स्टोन चिप्स लदा 2 हाईवा 

Dhanbad जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में Dhanbad उपायुक्त के निर्देश पर जिले में खनन टास्क फोर्स ने शुक्रवार को खान निरीक्षक बिनोद बिहारी प्रमाणिक, बसंत उरांव, विजय करमाली एवं पुलिस सशस्त्र बल के साथ खनिजों के अवैध खनन व परिवहन के विरूद्ध जांच अभियान चलाया।

चालान से अधिक मात्रा का पत्थर परिवहन करते पाया गया

खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए खान निरीक्षक ने बताया कि जांच के क्रम में गोविन्दपुर थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे-19 के पास हाइवा संख्या जेएच 10 सी.एच. 0115 द्वारा परिवहन चालान में अंकित मात्रा से अधिक मात्रा का पत्थर परिवहन करते पाया गया। उपरोक्त वाहन के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए गोविन्दपुर थाना को सुपूर्द किया गया।

अन्य हाइवा को बिना चालान के पत्थर चिप्स परिवहन करते पकड़ा

वहीं अभियान के दूसरे चरण में सोनारडीह ओपी अंतर्गत हाइवा संख्या जेएच 10 सी.एच. 2921 को बिना पत्थर चालान के पत्थर चिप्स का परिवहन करते पकड़ा गया।

वाहन चालक, मालिक, एवं संलिप्त अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

फिलहाल पकड़े गए उक्त वाहन मालिक, वाहन चालक, वाहन पर लदे पत्थर चिप्स एवं इस काम में संलिप्त अन्य सभी लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत सोनारडीह ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles