मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल स्थित शाहगंज स्टेशन पर यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के चलते कई ट्रेनों के मार्ग में अस्थायी परिवर्तन किया गया है। यह परिवर्तन 22 सितंबर 2024 से 4 अक्टूबर 2024 तक लागू रहेगा। यात्रियों की सुविधा और सुचारू संचालन को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।
रेलवे के अनुसार, इस कार्य के दौरान धनबाद-फिरोजपुर कैंट गंगासतलज एक्सप्रेस (13307), फिरोजपुर कैंट-धनबाद गंगासतलज एक्सप्रेस (13308), हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस (13009), योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस (13010), और टाटा-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस (18103) के मार्गों में बदलाव किया गया है।
परिवर्तित मार्ग वाली ट्रेनें:
धनबाद-फिरोजपुर कैंट गंगासतलज एक्सप्रेस (13307): यह ट्रेन वाराणसी, माँ बेल्हा देवी प्रतापगढ़, रायबरेली होते हुए लखनऊ जाएगी। यह परिवर्तन 22.09.24 से 04.10.24 तक प्रभावी रहेगा।
फिरोजपुर कैंट-धनबाद गंगासतलज एक्सप्रेस (13308): यह ट्रेन लखनऊ, रायबरेली, माँ बेल्हा देवी प्रतापगढ़ होते हुए वाराणसी जाएगी। परिवर्तन की अवधि 22.09.24 से 04.10.24 तक है।
हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस (13009): यह ट्रेन वाराणसी, माँ बेल्हा देवी प्रतापगढ़, रायबरेली होकर लखनऊ जाएगी। 22.09.24 से 04.10.24 तक इस मार्ग से चलेगी।
योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस (13010): यह ट्रेन लखनऊ, रायबरेली, माँ बेल्हा देवी प्रतापगढ़ होते हुए वाराणसी जाएगी। 22.09.24 से 04.10.24 तक यह मार्ग प्रभावी रहेगा।
टाटा-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस (18103): यह ट्रेन जाफराबाद, सुल्तानपुर होकर लखनऊ जाएगी। यह परिवर्तन 23.09.24, 25.09.24, 30.09.24 और 02.10.24 को लागू रहेगा।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे इन परिवर्तनों को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं और किसी भी असुविधा से बचने के लिए रेलवे की ओर से दी गई जानकारी का पालन करें।