7 C
New York
Sunday, November 3, 2024

Buy now

Railway: बाढ़ से जूझते जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर ट्रेन सेवाएं रद्द और परिवर्तित, जाने अपनी ट्रेन का हाल

मिरर मीडिया संवाददाता, पटना: जमालपुर-भागलपुर रेलखंड के सुलतानगंज और रतनपुर स्टेशनों के बीच पुल सं.-195 के ग्रिडर तक बाढ़ का पानी पहुंच जाने के कारण इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है। इस स्थिति के चलते कई ट्रेनों का संचालन रद्द किया गया है या परिवर्तित मार्ग से किया जा रहा है।

रद्द की गई ट्रेनें:

गाड़ी सं. 13333/13334 पटना-दुमका-पटना एक्सप्रेस

गाड़ी सं. 05573/05574 सरायगढ़-देवघर-सरायगढ़ पैसेंजर स्पेशल

गाड़ी सं. 03433/03434 जमालपुर-किउल-जमालपुर मेमू पैसेंजर

गाड़ी सं. 13401/13402 भागलपुर-दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस

गाड़ी सं. 13419/13420 भागलपुर-मुजफ्फरपुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस

गाड़ी सं. 15553 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस

गाड़ी सं. 13235/13236 साहिबगंज-दानापुर-साहिबगंज एक्सप्रेस

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें:

23.09.24 को हावड़ा से चलने वाली गाड़ी सं. 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस का परिचालन आसनसोल-झाझा-किउल के रास्ते।

24.09.24 को गया से खुलने वाली गाड़ी सं. 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन किउल-झाझा-आसनसोल-बर्द्धमान के रास्ते।

24.09.24 को बांका से खुलने वाली गाड़ी सं. 13241 बांका-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस का परिचालन बांका-जसीडीह-झाझा-किउल के रास्ते।

23.09.24 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 12368 आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस का परिचालन किउल-झाझा-जसीडीह-बांका के रास्ते।

24.09.24 को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस का परिचालन बांका-जसीडीह-झाझा-किउल के रास्ते।

आंशिक समापन/प्रारंभ की जाने वाली ट्रेनें:

24.09.24 को खुलने वाली 13409/13410 किउल-मालदा टाउन-किउल एक्सप्रेस का आंशिक समापन/प्रारंभ सुलतानगंज से होगा।

24.09.24 को रामपुर हाट से खुलने वाली 05407 रामपुर हाट-गया स्पेशल का आंशिक समापन साहिबगंज में होगा।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles