17.1 C
New York
Sunday, November 17, 2024

Buy now

बैजड़ा घाट से हो रही है बालू की तस्करी : जिला प्रशासन की कार्रवाई में हाईवा सहित दो गिरफ्तार

Dhanbad में खनिज संपदाओं की हो रही चोरी पर अंकुश लगाने को लेकर उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर लगातार जिला प्रशासन की टीम द्वारा जांच अभियान कर कार्रवाई की जा रही है प्रतिदिन अवैध बालू लदे वाहनों को पकड़ा भी जा रहा है बावजूद बालू के परिचालन पर रोक नहीं लग पा रहा है।

बिग बाजार के समीप 500 सीएफटी अवैध बालू लदे एक हाईवा पकड़ाया

वहीं इस बार पूरी तरह इस पर रोक लगाने को लेकर खनन टास्क फोर्स  की टीम ने कमर कस ली है और प्रतिदिन सड़कों पर एसडीम, अंचल अधिकारी, खनन विभाग के अधिकारी, DTO और MVI जांच अभियान में जुट गए हैं इसी क्रम में आधी रात को बिग बाजार के समीप 500 सीएफटी अवैध बालू लदे एक हाईवा संख्या JH10 BQ9785 को पकड़ा गया।

गोविन्दपुर की ओर से आ रहे थे वाहन

प्राप्त जानकारी के अनुसार जांच के क्रम में कल्यान ज्वेलर्स के समीप मेन रोड पर गोविन्दपुर की ओर से आ रहे एक बालू लदे हाईवा को रोका गया। वहीं मांगे जाने पर चालक के द्वारा कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया।

जांच में वाहन और खनिज से सम्बंधित नहीं दिखाए गए वैध कागजात

इस दौरान गोविंदपुर का रहने वाला चालक असलम अंसारी (7488884316) और उपचालक महानंद राय (8210070422)  को भी हिरासत में लिया गया। वहीं जांच अभियान टीम द्वारा ज़ब वाहन पर लदे बालू खनिज से संबंधित परिवहन चालान की मांग की गई तो कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया।

बैजड़ा बालू घाट से Dhanbad लाने के क्रम में पड़ने वाले थानो की भूमिका पर भी सवाल

पूछताछ में वाहन चालक असलम अंसारी  द्वारा बताया गया कि बालू को बैजड़ा घाट से अवैध खनन एवं चोरी कर लाया गया है। चुकी अवैध बालू से लदा वाहन धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र में पकड़ा गया। लिहाजा बैजड़ा बालू घाट से Dhanbad लाने के क्रम में पड़ने वाले थानो की भूमिका पर भी सवाल उठना लाज़मी है। चुकीं खनन टास्क की बैठक में खनिज संपदा की हो रही चोरी को रोकने की जिम्मेदारी स्थानीय स्तर से लेकर उच्च अधिकारीयों तक की है ,ऐसे में बैजड़ा बालू घाट से सरायढेला आने के क्रम में पड़ने वाले सभी थानों से ये वाहन बिना रोक टोक के पास हुए यह कहना अतिश्योक्ति होगी।

इधर पकड़े गए वाहन एवं अवैध बालू सहित वाहन चालक, उपचालक को अग्रतर कानूनी कार्रवाई हेतु सरायढेला थाना को सुपूर्द किया गया।

जांच अभियान में ये SDM सहित ये अधिकारी शामिल रहें

जांच अभियान में एसडीएम उदय रजक, खान निरीक्षक विनोद प्रमाणिक, गोविंदपुर अंचल अधिकारी धर्मेंद्र दुबे ,गोविन्दपुर एवं सरायढेला थाना की पुलिस बल पु०अ०नि० मनोज कुमार, आ0 / 1495, संतु मांझी एवं आ0 / 1168, उपेन्द्र यादव के साथ संयुक्त रूप से मौजूद रहें।

NGT प्रभावी फिर भी लगातार चौथे दिन पकड़े गए अवैध बालू लदे वाहन

गौरतलब है कि NGT प्रभावी है और इसके तहत बालू खनन भंडारण और परिवहन पर पूरी तरह रोक है बावजूद इसके लगातार अवैध बालू लदे वाहन पकड़े जा रहें हैं। जबकि यह चौथा दिन था जब अवैध तरीके से परिवहन किये जा रहें वाहन को जिला प्रशासन द्वारा पकड़ा गया। अब देखना होगा कि इतनी कार्रवाई के बाद कहाँ तक अवैध खनिज संपदा की चोरी पर अंकुश लग पाता है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles