मिरर मीडिया संवाददाता धनबाद: सहराज गोविंदपुर के चेतना महाविद्यालय में मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 400 से अधिक मरीजों की जांच की गई और उन्हें निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं। मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने बताया कि शिविर में अधिकतर मरीज महिलाएं और बच्चे थे, जो दूर-दराज के गांवों से आए थे।

इस मौके पर धनबाद के सुप्रसिद्ध डॉक्टरों की टीम ने अपनी सेवाएं दीं, जिनमें डॉक्टर अभिषेक अग्रवाल, डॉ. विनीत अग्रवाल, डॉक्टर विवेक डोकानिया, डॉक्टर उर्मी अग्रवाल, डॉक्टर अभिनव गौरव, डॉक्टर यश अग्रवाल, डॉ. नीतू श्रीवास्तव, और डॉक्टर लोकेश जालान प्रमुख रूप से शामिल थे। सभी मरीजों का ब्लड ग्रुप, ब्लड प्रेशर, और ब्लड शुगर की जांच भी की गई।

मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड के सदस्य जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि 150 जरूरतमंद लोगों को मुफ्त वस्त्र भी प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम में यूथ ब्रिगेड के कुलदीप अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, अरविंद सतनालीका, अशोक केडिया, कृष्णा अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, संजय गोयल, पवन अग्रवाल, राजेश पटवारी, दीपक गुप्ता, अमित अग्रवाल और विक्की अग्रवाल सहित कई अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम के आयोजन में महिलाओं की भी सक्रिय भूमिका रही, जिनमें चंदा पोद्दार, सुनीता अग्रवाल, कविता गुप्ता, और हेतल पारकरिया का विशेष योगदान उल्लेखनीय रहा।