-0.4 C
New York
Saturday, January 25, 2025

Buy now

Dhanbad – चोरी की गई 2 ट्रैक्टर सहित एक स्वीप्ट कार बरामद : पुलिस ने जांच अभियान चलाकर चोर को भी किया गिरफ्तार

Dhanbad के राजगंज थाना क्षेत्र से विगत 30 अगस्त को चोरी हुए ट्रैक्टर को पुलिस ने जांच अभियान चलाकर बरामद कर लिया है जबकि इसके साथ एक चोर को भी गिरफ्तार किया है।

दरअसल मामला विगत 30 अगस्त का है जब राजगंज थाना अन्तर्गत चुंगी स्कूल तालाब के पास से एक सोनालिका ट्रेक्टर JH10DK 0659 को कुछ अज्ञात चोरो के द्वारा चोरी कर लिया गया था जिसकी राजगंज थाना प्रभारी को सूचना प्राप्त होने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुये वाहन चेकिंग अभियान चलाकर चोरी हुए ट्रेक्टर को बरामद कर लिया गया है जबकि वाहन के साथ एक चोर की गिरफ्तारी भी की गई।

पकड़े गए चोर पर राजगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रीम कार्रवाई की जा रही है। वहीं अनुसंधान के क्रम में छापामारी दल के द्वारा कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मी के पास से चोरी की गई सोनालिका ट्रेक्टर JH 09 AV-0367 तथा कांड में प्रयोग स्वीप्ट कार JH09X 0224 को बरामद कर लिया गया है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles