21.9 C
New York
Friday, April 25, 2025

Buy now

राजगंज और हरिहरपुर में दो चोरी का भंडाफोड़: ट्रैक्टर, कार और कीमती तार बरामद, दो गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: बाघमारा डीएसपी आनंद ज्योति मिंज ने शुक्रवार को अपने सिजुआ स्थित आवासीय कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान राजगंज और हरिहरपुर थाना क्षेत्रों में हुए दो चोरी के मामलों का खुलासा किया। डीएसपी मिंज ने बताया कि इन दोनों मामलों में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने पूछताछ के दौरान अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। आरोपितों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

राजगंज और बरवाअड्डा क्षेत्र से चोरी हुए वाहन बरामद

डीएसपी मिंज ने जानकारी दी कि 30 अगस्त को राजगंज थाना क्षेत्र के चुंगी से चोरी हुए ट्रैक्टर की घटना में हजारीबाग के बरकट्ठा निवासी मनोज प्रसाद को गिरफ्तार किया गया था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हजारीबाग के बरकट्ठा से दूसरे आरोपित प्रकाश प्रसाद के पास से चोरी किए गए एक सोनालिका ट्रैक्टर और स्विफ्ट कार को बरामद किया। डीएसपी ने बताया कि स्विफ्ट कार को कुछ दिन पूर्व बरवाअड्डा थाना क्षेत्र से चोरी किया गया था। पूछताछ के दौरान प्रकाश प्रसाद ने अपने अपराध को स्वीकार किया और अन्य कई घटनाओं में भी अपनी संलिप्तता की बात कबूल की। प्रकाश प्रसाद पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

गोमो रेलवे परियोजना से चोरी हुए तार बरामद, एक गिरफ्तार

दूसरे मामले का खुलासा करते हुए डीएसपी मिंज ने बताया कि हरिहरपुर थाना क्षेत्र के गोमो रेलवे परियोजना से दो सितंबर को चोरी हुए कीमती तारों के मामले में मच्छेदाहा निवासी बहमदेव मोहली उर्फ मनोज मोहली को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके पास से करीब 50 मीटर कीमती तार बरामद किया, जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी गई है। इस मामले में विक्रांत इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के असिस्टेंट मैनेजर इमरान अंसारी ने हरिहरपुर थाने में मामला दर्ज कराया था। पूछताछ के दौरान बहमदेव मोहली ने अन्य कई चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

पुलिस की तत्परता से आरोपित जेल पहुंचे

दोनों मामलों के आरोपितों को शुक्रवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया। डीएसपी मिंज ने बताया कि इन मामलों की त्वरित कार्रवाई में हरिहरपुर थानेदार गिरधर गोपाल, राजगंज थानेदार तपन कुमार पाणिग्रही और अन्य पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles