7 C
New York
Sunday, November 3, 2024

Buy now

Dhanbad: आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में तेज़ी, 863 आवेदन निपटाए गए, 1516 पर काम जारी

मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: बुधवार को आयोजित ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत 863 आवेदनों का निष्पादन किया गया। शिविरों में 7221 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें फोकस स्कीम के 4338 आवेदनों में 81 और बेनेफिशियरी ओरिएंटेड स्कीम के 1823 आवेदनों में 244 का निष्पादन किया गया। कुल 394 लाभुकों को परिसंपत्तियों का वितरण किया गया और 144 शिकायतों का निवारण ऑन द स्पॉट किया गया। फिलहाल 1516 आवेदन निष्पादन की प्रक्रिया में हैं।

इस मौके पर विधायक टुंडी, मथुरा प्रसाद महतो ने टुंडी प्रखंड के रतनपुर पंचायत में लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया।

शिविरों में राज्य सरकार की फोकस स्कीम के तहत अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के 64, अबुआ आवास के 3702, सर्वजन पेंशन के 294, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 76, जाति प्रमाण पत्र के 90, आवासीय प्रमाण पत्र के 57 और आय प्रमाण पत्र के 55 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से सर्वजन पेंशन के 22, जाति प्रमाण पत्र के 28, आवासीय प्रमाण पत्र के 16 और आय प्रमाण पत्र के 15 आवेदनों का निष्पादन किया गया।

बेनेफिशरी ओरिएंटेड स्कीम में वृद्धा पेंशन के 61, विधवा पेंशन के 5, दिव्यांगजन पेंशन के 10, आयुष्यमान कार्ड वितरण के 188 और 1559 अन्य आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें आयुष्यमान कार्ड वितरण के 166 और 78 अन्य आवेदन निष्पादित किए गए।

शिकायत निवारण के तहत राजस्व अभिलेखों में सुधार के 35, आय प्रमाण पत्र के 11, जन्म प्रमाण पत्र में सुधार, आधार कार्ड में संशोधन के 109, राशन कार्ड में संशोधन के 445 और बिजली संबंधित समस्या के 22 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें आय प्रमाण पत्र के 11, आधार कार्ड में संशोधन के 84, राशन कार्ड में संशोधन के 49 सहित कुल 144 आवेदन निष्पादित किए गए।

कार्यक्रम के दौरान ऑन द स्पॉट 394 लाभुकों को परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles