मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में पैनासोनिक कंपनी और धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन के संयुक्त सहयोग से बैंक मोड़ स्थित चैंबर ऑफ कॉमर्स में लुमिक्स कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षक दिवस के अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने केक काटकर की। इस अवसर पर पैनासोनिक लुमिक्स के मेंटर सुजीत गुप्ता, लुमिक्स एक्सपर्ट अमन केसरी, और पैनासोनिक के मैनेजर प्रवीण गौतम को बालाजी फोटो विजन के सुभाष सरावगी ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
कार्यशाला में मेंटर सुजीत गुप्ता ने लुमिक्स S5 II कैमरे की तकनीकी विशेषताओं से रूबरू कराया। उन्होंने कैमरे के फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी और फोटोग्राफी एवं सिनेमैटिक वीडियोग्राफी में आने वाले बदलावों के बारे में भी बताया।
उपस्थित सदस्यों ने कार्यशाला में भाग लेकर कैमरे, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं और मेंटर का धन्यवाद किया।