मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: गौरखुट्टी बस्ती में अवैध लॉटरी कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए सुदामडीह पुलिस ने बुधवार देर रात छापेमारी कर 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी सुदामडीह को सूचना मिली थी कि अजय चौरसिया नामक व्यक्ति अपने घर से अवैध लॉटरी बेचने का काम कर रहा है। सूचना के आधार पर गश्ती दल के पदाधिकारी उमेश लाल राय सशस्त्र बल के साथ गौरखुंटी बस्ती स्थित अजय चौरसिया के घर पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान दो आरोपी, अजय चौरसिया और करण महतो, अवैध लॉटरी बेचते हुए पकड़े गए। मौके से पुलिस ने 50, 100, और 150 रुपये के कुल 5200 अवैध लॉटरी टिकट बरामद किए। आरोपियों के खिलाफ सुदामडीह थाना में कांड संख्या 51/24 के तहत धारा-318 (4)/3(5) बी.एन.एस. एवं 07 (3) लॉटरी रेगुलेशन एक्ट 1998 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी:
अजय चौरसिया: उम्र 35 वर्ष, पिता- स्व. हरिशंकर भगत, निवासी- गौर खुंटी बस्ती, थाना-सुदामडीह, जिला-धनबाद।
करण महतो: उम्र 25 वर्ष, पिता- सीताराम महतो, निवासी- दुर्गा मंदिर, गौर खुंटी, थाना-सुदामडीह, जिला-धनबाद।
बरामद अवैध लॉटरी टिकट: 50 रुपये के 3900 पीस लॉटरी टिकट, 100 रुपये के 550 पीस लॉटरी टिकट,150 रुपये के 750 पीस लॉटरी टिकट।
पुलिस का कहना है कि अवैध लॉटरी कारोबार के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। मामले में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ जांच जारी है।