23.1 C
New York
Friday, April 25, 2025

Buy now

Dhanbad: धनबाद में 10 सितंबर को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का किया जायेगा आयोजन, व्हाट्सएप और ईमेल से भी दर्ज कराई जा सकेगी शिकायत

मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर 10 सितंबर को झारखंड के सभी 24 जिलों में पुलिस द्वारा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। धनबाद में इस कार्यक्रम का आयोजन पांच अलग-अलग स्थानों पर किया जाएगा, जहां जनता अपनी शिकायतों का समाधान करा सकेगी।

धनबाद सिटी एसपी अजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बाघमारा अनुमंडल के लिए राजस्थानी धर्मशाला कतरास, सिंदरी अनुमंडल के लिए टाटा ऑडिटोरियम जोड़ापोखर, निरसा अनुमंडल के लिए निरसा पॉलिटेक्निक, डीएसपी हेडक्वार्टर 1 एवं 2 के लिए अल इकरा कॉलेज टुंडी रोड गोविंदपुर और डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर से संबंधित धनबाद क्षेत्र के लिए अभय सुंदरी बालिका विद्यालय हीरापुर में कार्यक्रम का आयोजन होगा।

जनता अपनी शिकायतें व्हाट्सएप नंबर 9470589467 और ईमेल आईडी jansikayat-dhanbad@jhpolice.gov.in पर भी भेज सकती है। शिकायतों के त्वरित निपटारे के लिए जिला स्तर पर विशेष सेल का गठन किया गया है। कार्यक्रम में शिकायतों के समाधान के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए), और पारा लीगल वॉलेंटियर भी मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम के दौरान जनता को विक्टिम कंपनसेशन स्कीम, जीरो एफआईआर, ऑनलाइन एफआईआर, डायल 112, डायल 1930 जैसी सेवाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही साइबर अपराध, नॉन बैंकिंग फाइनेंस, मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव द्वारा ठगी से बचने के उपाय भी बताए जाएंगे। पुलिस व्यवस्था में सुधार के लिए नागरिकों की समस्याओं को समझने और आवश्यक नीतिगत सुधारों पर भी विचार किया जाएगा।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिसकर्मियों के खिलाफ मिलने वाली शिकायतों में शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और वरीय पदाधिकारियों के माध्यम से शिकायत का समाधान किया जाएगा।वार्ता में डीएसपी हेडक्वार्टर 2 संदीप गुप्ता और डीएसपी हेडक्वार्टर 1 शंकर कामती भी मौजूद थे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles