मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: पूर्व मध्य रेल के धनबाद मंडल में “स्वच्छता पखवाड़ा 2024” के तहत आज रेलवे स्टेडियम, धनबाद में एक अन्तर्विभागीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। यह आयोजन “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के चौथे दिन स्वच्छ भारत मिशन – स्पोर्ट्स लीग के अंतर्गत किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी अजित कुमार ने किया। मैच से पूर्व खिलाड़ियों ने स्वच्छता की शपथ ली और स्वच्छता बनाए रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। इसके बाद, तीन फुटबॉल मैचों का आयोजन किया गया, जिसमें रेलवे कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मैचों के समापन पर जानकारी दी गई कि विजेताओं को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा पूर्व निर्धारित तिथि पर पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। खेल के बाद सभी खिलाड़ियों ने रेलवे स्टेडियम परिसर में सफाई अभियान भी चलाया, जिससे स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।
स्वच्छता पखवाड़ा 2024, 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा, जिसके अंतर्गत धनबाद मंडल द्वारा विभिन्न स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।