26.3 C
New York
Sunday, June 22, 2025

Buy now

Dhanbad: पति से तंग आकर पत्नी ने की आत्महत्या, जाने क्या थी वजह

मिरर मीडिया संवाददाता धनबाद: बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बड़ा जमुआ कोचाकुही में 41 वर्षीय बिक्की देवी ने पति की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के मायके वालों ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही बिनोद साव अपनी पत्नी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था।

परिजनों का कहना है कि बिनोद साव द्वारा लगातार प्रताड़ित किए जाने के कारण ही बिक्की देवी ने यह कदम उठाया। सोमवार को भी आरोपी ने उसकी पिटाई की थी। मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि बिनोद साव ने पहले भी अपनी पत्नी को घर से दूर करने का प्रयास किया था।

शिकायत मिलने पर बरवाअड्डा पुलिस ने आरोपी पति बिनोद साव को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए SNMMCH भेज दिया है। परिजन आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की तहकीकात में जुटी गई है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles