डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त रवि राज शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को सिटी काउंसलिंग कमिटी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सिविल सर्जन समेत स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं और उनके समाधान पर विचार-विमर्श करना था।
स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार को लेकर चर्चा
नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यह बैठक स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए आयोजित की गई थी। उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन और अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, विशेषकर अर्बन हेल्थ सेंटर के सुधार पर, ताकि जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके।
बीमारियों के विस्तार पर नजर
बैठक में निजी अस्पतालों से डेटा मांगने का निर्णय लिया गया, जिससे यह पता चल सके कि जिले में किन बीमारियों का विस्तार हो रहा है और उनके सुधार के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं। मलेरिया, चिकनगुनिया, डेंगू और फलेरिया पर विशेष ध्यान दिया गया और इनसे निपटने के प्रयासों पर चर्चा की गई।
मेडिकल वेस्ट निस्तारण पर महत्वपूर्ण चर्चा
इस बैठक के दौरान मेडिकल वेस्ट निस्तारण को लेकर भी चर्चा की गई। नगर आयुक्त ने बताया कि कचरा के साथ-साथ मेडिकल वेस्ट का निस्तारण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निगम में मेडिकल वेस्ट निस्तारण की सुविधा उपलब्ध है, जिसे और भी बड़ा करने का प्लान है ताकि जिले के सभी निजी और सरकारी अस्पतालों से आए हुए मेडिकल वेस्ट का निस्तारण सही तरीके से किया जा सके।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।