मिरर मीडिया संवाददाता Dhanbad: मनियाडीह थाना अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय झिनाकी और टुंडी थाना अंतर्गत प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जन जागरूकता अभियान के तहत ‘पुलिस की पाठशाला’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध से बचाव, सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की जानकारी, महिला और बाल सुरक्षा, घरेलू हिंसा, डायन बिसाही जैसे अंधविश्वास समेत अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूक किया गया। साथ ही, स्कूली छात्रों को नए कानूनों से जुड़ी अहम जानकारी भी प्रदान की गई।

‘पुलिस की पाठशाला’ अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों को अपराध के विभिन्न पहलुओं से सुरक्षित रखना और उनके आत्मविश्वास को बढ़ावा देना है, ताकि वे अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें।