-0.4 C
New York
Saturday, January 25, 2025

Buy now

JGGLCCE परीक्षा 2023 – Dhanbad के 74 केंद्रों के 100 मीटर परिक्षेत्र में निषेधाज्ञा जारी

Dhanbad जिले के 74 परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 21 एवं 22 सितम्बर को झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा – 2023 ( JGGLCCE 2023 परीक्षा) आयोजित की जाएगी। परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जा रही है। जिसे देखते हुए सुरक्षा और कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए निषेधाज्ञा जारी कर दी गई है।

जिले के सभी 74 परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर परिक्षेत्र में निषेधाज्ञा जारी

बता दें कि अनुमंडल दंडाधिकारी उदय रजक ने कदाचारमुक्त तथा शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा का संचालन कराने के लिए 21 एवं 22 सितंबर को जिले के सभी 74 परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर परिक्षेत्र में परीक्षा अवधि तक भा.ना.सु.सं. की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा जारी की है।

परीक्षा अवधि के दौरान कई चीजों पर प्रतिबंध

निषेधाज्ञा के दौरान परीक्षा अवधि में परीक्षा केन्द्रों के अगल-बगल अनावश्यक भीड लगाना, अवैध रूप से मटरगश्ती करना, ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग एवं अनाधिकृत रूप से हथियार लेकर चलने तथा कदाचार से संबंधित किसी प्रकार की गतिविधि एवं वस्तु का उपयोग करने आदि पर प्रतिबंध रहेगा।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles