छात्रों की विभिन्न समस्याओं एवं महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर छात्र संघ के पूर्व सचिव माहथा के नेतृत्व में शुक्रवार को बोकारो स्टील कॉलेज के प्राचार्य से मिला एवं अपनी समस्याओं को रखा। वहीं प्राचार्य से विचार विमर्श के बाद निम्न मुद्दों पर फैसला लिया:-
इस बाबत महाविद्यालय में छात्रों के नामांकन में गिरावट एवं छात्र हित को देखते हुए उनकी आधारभूत संरचना को दुरुस्त करते हुए अगले सत्र 2025 -27 से नामांकन लिया जाएगा।
इंटरमीडिएट में संबंधित शिक्षक एवं शिक्षकेतर वेतन कर्मियों की कमी को देखते हुए शिक्षक एवं शिक्षकेतर का बहाल किया जाएगा। जिसमें पुराने कर्मचरियों को प्राथमिकता दी जाएगी। इंटरमीडिएट में कक्षा संचालन के लिए आधारभूत सुविधा का अभाव हैं जिसके लिए महाविद्यालय ने एचआरडी से इसकी मांग की है।